Crompton 0.5 HP Water Pump Motor Winding Data-Water Pump Connection.

Spread the love

हेल्लो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Crompton 0.5 Hp Water Pump Winding Data के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई यह एक क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी का 0.5 Hp Water Pump की मोटर है जिसको आज हम2800 Rpm की स्पीड में वाइंडिंग करेंगे. इस क्रॉन्पटन ग्रीव्स के वाटर पंप में हम टोटल चार कोआल डालेंगे जिसमें से दो क्वायल नीचे वाली रनिंग वाइंडिंग के होंगे और दो ही क्वायल ऊपर वाली वाटर पंप स्टार्टिंग वाइंडिंग के इस आर्टिकल में आपको इस वाटर पंप मोटर का पूरा डाटा मिल जाएगा.

Crompton Water Pump Stamping Detail.

  • Slot = 24.
  • Capacitor Value = 8MFD.
  • Pole = 2 Pole Winding.
  • Rpm Speed = 2780.
  • Model = Mini Crest 2.
  • Core 30+50
  • Current Ampere = 2.5AMP.
  • Core Length = 1″ 4 Soot.(280 MM)

Crompton 0.5 HP Water Pump Motor Winding Data (Primary)

  • Running Winding Wire Weight 280 gram.

Crompton Water Pump (RUNNING)

Running Pitch 1-6Running Pitch 1-8Running Pitch 1-10Running Pitch 1-12Wire Number
105-TURN105-TURN105-TURN105-TURN27 Number Copper Wire

Crompton 0.5 HP Water Pump Motor Winding Data (Secondary)

Crompton Water Pump ( STARTING)

Coil Pitchn-1-10Starting Pitch 1-12Wire NumberTotal Coil Weight
TURN-140TURN-14029 Number Copper Wire190 Gram

Crompton Water Pump Motor Details?
  • Power Supply = 220/240 Supply Voltage
  • HZ =50
  • HP=0.5
  • Watts = 400
  • Slot = 24
  • Rpm = 2800
  • Pole = 2
  • Capacitor Power = 10 Mfd
  • Winding Wire = Copper Wire
  • Water Pump Connection Diagram.
  • Total Coils = 4Pc
  • Core Length = 1.5 Inch
  • Inner Diameter
  • Outer Diameter

Crompton 0.5 Hp Water Pump Winding Data With Water Pump Connection This is 0.5 Hp Domestic Water Pump Motor Winding I am fully describing all types of 0.5 Water Pump Winding Data you can also watch the 0.5 HP Water Pump Connection Diagram. 0.5 HP Water Pump normally used for Home purpose and also called Domestic Water Pump you can also check best 0.5 HP Water Pump and you can Buy Our Recommended Water Pump from over Amazon shop the link also given in this article.

Crompton 0.5 Hp Water Pump Winding.

यहाँ पर हमने बताया है के Water Pump Winding Data वाटर पंप  की मोटर को कैसे रिवाइंड करे। यह एक  तुलु पंप की मोटर है। और यह डाटा टेस्ट किया हुआ है.

यहाँ पर हमने दिखाया है के एक वाटर पंप  की मोटर को कैसे रिवाइंड करे।  कितनी उसकी पिच रहेगी कौन सा उसमे तार नंबर रहेगा ,कितने उसके स्लॉट्स होंगे और कितनी उसकी तुरंस रहेगी।

आप इसके बारे में पूरी तरह जान सकते है और साथ में दिए गए लिंक पर जाकर इसकी वीडियो को बे देख सकते है। और साथ में ईमेल सब्सक्राइब करना न भूले। और यूट्यूब पर हमारे ELECTRICALS TRENDZ  चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करे.

 

Motor Winding Data Book Pdf.

Motor Winding Data Book Pdf.
Motor Winding Data Book Pdf.

0.5 hp Motor Winding Data?

https://youtu.be/w1Euxnt0FX4

 

Crompton 0.5 Hp Water Pump Winding Data.

You can start with first coil and the Water Pump pitch will 1-8,1-10,1-12 as you can see in the image.

 

Crompton वाटर पंप का रनिंग वाइंडिंग डाटा यहाँ पर देखें .

Crompton Greaves भारत की एक जानी-मानी वाटर पंप बनाने वाली कंपनी है जो काफी लंबे अरसे से भारत में वाटर पंप बना रहे हैं और भेज रहे हैं कंपनी के वाटर वाटर पंप काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं और कई सालों साल बिना किसी दिक्कत के चलते हैं.

वाटर पंप की रनिंग वाइंडिंग नीचे वाली वाइंडिंग को बोला जाता है जो स्टार्टिंग वाइंडिंग से पहले डाली जाती है .

 

Water Pump Connection?

इस डायग्राम में मैंने बताया कि आप कैसे हैं वाटर पंप कनेक्शन कर सकते हैं यह एक 0.5 HP वाटर पंप है जो कि हमारे घरों में इस्तेमाल होता है इस डायग्राम को देखकर आप बहुत ही पानी से वाटर पंप के कनेक्शन कर सकते हैं.

Water Pump Connection.By MotorWinding.in

 

crompton water pump winding style

Best Water Pump Buy Here.

आप यहां से भारत के कुछ चुनिंदा पानी वाली मोटर को खरीद सकते हैं. यह सभी पानी वाली मोटर हमारे द्वारा Recommended है, और सभी कंपनी भारत में बहुत देर से पानी वाली मोटर को बना रहे हैं, और जो सभी पानी वाली मोटर को खरीदने के बाद आपको इनकी Guarantee और Warrantee के बारे में कोई भी दिक्कत नहीं हुई. आप नीचे दिए गए लिंक से इनको बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं.

बेअरिंग पुलर लेने के यहाँ आये
ceiling fan amazon

सभी प्रकार के मोटर वाइंडिंग फार्म यहाँ से खरीदे.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!