Capacitor Value Of All Fans And Motors.Motor Fan mein kitne ka capacitor lagta hai? Ceiling Fan Capacitor Value,Table Fan Capacitor Value.
हेलो दोस्तों जब भी हम कोई मोटर वाइंडिंग करते हैं उसके बाद जो सबसे बड़ी परेशानी होती है वह होती है कि हम किस पंखे में किस मोटर में कौन सा कैपेसिटर लगा सकते हैं आज के इस आर्टिकल में कैपेसिटर वैल्यू के बारे में हम विस्तार से जानेंगे इस आर्टिकल में प्रॉपर कैपेसिटर वैल्यू लोकल मेड सीलिंग फेन कापसिटर वैल्यू ब्रांडेड सीलिंग फेन में कौन सा कैपासिटर सब के बारे में विस्तार से आपको बताऊंगा.All Fan & Motors Capacitor Value All Fans Motors.
आप इस Post को अंत तक देखिए और अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे उसको लाइक करना मत बोलिए और साथ में हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिए. एक मोटर का हार्ट होता है जो मोटर के साथ काम करता है एक मोटर की वाइंडिंग करने के बाद जो सबसे जरूरी काम होता है वह होता है उसमें सही वैल्यू का कापसिटर लगाना .
Capacitor Lagane ka Video Yaha Dekhen.
Ceiling Fan Me Capacitor Kaun Sa Lagaye?.
सीलिंग फैन कई तरह के होते हैं कुछ पुराने वाले सीलिंग फैन होते हैं और कुछ नए वाले सीलिंग फैन होते हैं. पुराने वाले पंखों में Capacitor Value अलग तरह की होती है और नए मॉडल के सीलिंग फैन में capacitor value अलग तरह की होती है. यह अंतर उन पंखों की मोटर के कारण होता है.
पुराने मॉडल के पंखों में जो मोटर होती थी उसका साइज आजकल के नए मॉडल के पंखों के मुकाबले बड़ा होता था. Stator Stamping ज्यादा होने के कारण उनमें Capacitor Value भी ज्यादा होती थी.
नए वाले सीलिंग फैन में कैपेसिटर 2.5 Mfd का लगाया जाता है जो कि एक रनिंग Capacitor होता है.
यहां ध्यान देने वाली बात है जो ब्रांडेड Company के Ceiling Fans होते हैं जैसा के Crompton Ceiling Fans Capacitor Value, Orient Fans Capacitor Value, Havells Fans Capacitor Value, Usha Fans Capacitor Value, Luminous Fans Capacitor Value, Pollycal Fans Capacitor Value, And All Branded Ceiling Fan Capacitor Value is 2.25 Mfd. Capacitor Value All Fans Motors
और जो नॉन ब्रांडेड सीलिंग फैन होते हैं जो के लोकल कंपनी द्वारा बनाए जाते हैं उनमें ज्यादातर 2.5 mfd Value ka Capacitor लगाया जाता है.
Buy Ceiling Fan 2.5 Mfd Capacitor Here.
Old Model Ceiling Fan Me Kaun Sa Capacitor Lagaye?
पुराने वाले पंखों में नए वाले पंखों के मुकाबले मोटर में बड़ी होती थी इसलिए उन पंखों में Capacitor भी बड़ा लगाया जाता था.
पुराने वाले छत पंखे ज्यादातर 1 इंच Stamping जा उससे भी ज्यादा Stamping के साथ आते थे. यह छत वाले पंखे ज्यादातर चूड़ी वाली shaft के साथ आते थे.
Old Model Ceiling Fan मैं 3.15 Mfd Value के Capacitor लगाए जाते हैं.
Exhaust Fan Me Kaun Sa Capacitor Lagaye.
एग्जास्ट फैन कई तरह के होते हैं और उन में अलग लगता के कैसे लगाए जाते हैं लेकिन जो हमारे घरों में आमतौर पर Exhaust fan इस्तेमाल किए जाते हैं उनमें ज्यादातर 2.5 mfd Value के कैपेसिटर लगाए जाते हैं फिर चाहे वो 9 inch ka Exhaust Fan हो जा फिर 12 Inch Ka Exhaust Fan.
9 Inch और 12 Inch Exhaust फैन में मोटर एक जैसी होती है इसलिए उनमें Capacitor भी एक जैसे ही लगेगी.
जहां पर यह बात ध्यान देने वाली है कि अगर आप Exhaust फैन Slow Speed का हो जिसमें 8 Coils वाली वाइंडिंग की गई हो उसमें अपने 2.5 mfd value का capacitor लगाना है. यह Exhaust फैन 1400 Rpm Speed के होते हैं और यह 4 Pole Winding पर काम करते हैं.
और अगर आपका एग्जास्ट फैन हाई स्पीड का है कहने का मतलब आपके एग्जास्ट फैन की स्पीड 2800 Rpm है और वह 2 Pole पर काम करता है और उसके स्लॉट 24 हैं तब उसमें आप 3.15 mfd Value KA Capacitor लगाएंगे.
Ventilation Fan Capacitor Kaun Sa Lagaye?.
Ventilation Fan भी एक एग्जास्ट फैन की तरह काम करता है.यह ज्यादातर ऑफिस, बाथरूम आदि में हैं साफ हवा Circulate करने के लिए इस्तेमाल में लाए जाते हैं. इन Ventilation Fans मैं एक छोटी सी मोटर होती है जिसको 37 नंबर वाइंडिंग वायर से रिवाइंड किया जाता है. आप चाहे तो इस मोटर की वाइंडिंग का पूरा डाटा देख सकते हैं नीचे लिंक दिया गया है.
Ventilation Fan body प्लास्टिक की होती है इसके आगे एक प्लास्टिक का कवर लगा होता है और यह जब चलता है तब वह कवर खुल जाता है और खराब हवा बाहर निकलने शुरू हो जाती है.
इस Ventilation Fan की कैपेसिटर वैल्यू 1.5 uf होती है और यह भी है एक रनिंग कैपेसिटर ही होता है. यह ज्यादातर Square साइज में मिलते हैं.
Ap Fan Me Kaun Sa Capacitor Lagaye.
Ap Fan को एक All Purpose Fan Be Kaha Jata hai.Ap Fan मैं आमतौर पर एक2800 Rpm ही हाई स्पीड की मोटर लगाई जाती है जो 2 Pole Winding पर काम करती है. यह मोटर ज्यादातर All Purpose Fans जिसको ap fan बोलते हैं मैं लगाई जाती है इसके अलावा इस मोटर को छोटे कूलर जो कि छोटी दुकानों में यूज होते हैं उन कूलरो में भी इस मोटर को लगाया जाता है.
Ap Fan Motor me 3.15 Mfd value का कैपेसिटर लगाया जाता है जो कि एक रनिंग कैपेसिटर चलाता है.
Wall Fan Me Kaun Sa Capacitor Lagaya Jata hai?
Wall FAN ज्यादातर ऑफिस ,बैडरूम, ड्राइंग रूम में लगाए जाते हैं इनमें ज्यादातर वॉल फैन लो स्पीड पर काम करते हैं जिनके आरपीएम 1400 होते हैं और और यह मोटर ज्यादातर 4POLE पर काम करती है. वॉल फैन ज्यादातर ब्रांडेड कंपनी द्वारा ही बनाए जाते हैं.
वॉल फैन में वाइंडिंग करते समय चार कोयल नीचे चले आते हैं और चार ही क्वायल ऊपर डाले जाते हैं.
Wall Fan Me Capacitor Value 1.5 UF की होती है जो कि एक रनिंग बेहतर होता है. यह छोटे साइज का कैपेसिटर होता है.Capacitor Value All Fans Motors
High-Speed Wall Fan Me Kaun Sa Capacitor Lagaye.
हाई स्पीड वॉल फैन ज्यादातर बड़े कमरे, हाल, बड़े दफ्तरों में लगाए जाते हैं. स्लो स्पीड वॉल फैन और हाई स्पीड वॉल फैन मैं काफी ज्यादा अंतर होता है और इन दोनों का काम करने का तरीका भी अलग अलग होता है किसी कारण इन दोनों वॉल फैन में Capacitor Value भी अलग-अलग होती है.
High Speed Wall Fan ज्यादातर 2800 RPM पर काम करते हैं और इसकी मोटर 2 POLE मैं वाइंडिंग की जाती है. इस मोटर में जो कोयल नीचे वाले वाइंडिंग जोकर रनिंग वाइंडिंग कहलाती है मैं डाले जाते हैं और दो ही क्वायल ऊपरवाले माइनिंग जोकर स्टार्टिंग वाइंडिंग होती है मैं डाले जाते हैं. अगर आप चाहें तो इस मोटर की वाइंडिंग का पूरा डाटा नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Buy Best Wall Fan Here.
Wall Fan को खरीदते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसा कि उसकी मोटर, मोटर वाइंडिंग, उसका मटेरियल, और वाल फैन की क्वालिटी. कुछ लोकल कंपनी भी बाल फैन बनाती हैं. और बहुत से ब्रांडेड वॉल फैन भी मार्केट में आते हैं जहां पर आप कंफ्यूज हो जाते हैं क्या आप कौन सा वॉल फैन खरीदें.
हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और बढ़िया क्वालिटी के वॉल फैन लेकर आए हैं तो आप एक बार इस लिंक पर क्लिक करके उनको देखना मत बोलिए यह सारे वॉल फैन अच्छी क्वालिटी के हैं और यह इंडिया की टॉप इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी द्वारा बनाए जाए.
0.5 Hp Water Pump Me Kaun Sa Capacitor Lagaye.
घरों में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर पानी की मोटर 0.5 HP का वाटर पंप होता है. यह एक आधा एचपी की मोटर होती है जो कि एक हाई स्पीड मोटर होती है. घरों में इस्तेमाल होने वाली पानी की मोटर 2800 RPM पर काम करती है और इस मोटर की वाइंडिंग 2 POLE की होती है.
आजकल बहुत सी पानी वाली मोटर लोकल और अनब्रांडेड बिग मार्केट में मिलती हैं जिनमें कुछ मोटर कॉपर वाइंडिंग होती है और आजकल बहुत सी पानी वाली मोटर सिल्वर की वाइंडिंग में भी आती है. इसलिए आपको घर में लगाने वाली पानी वाली मोटर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है.
0.5 Hp पानी वाली मोटर में Capacitor Value 10 MFD की होती है और यह एक रनिंग पर ही होता है.
Buy Water Pump 10 Mfd Capacitor Here.
0.5 Hp Best Water Pump Motor Buy Here.
आजकल मार्केट में पानी वाली मोटर हैं बहुत तरह की आती है इनमें बहुत सी मोटर ब्रांडेड कंपनी द्वारा बनाई जाती है जैसा कि
- Crompton Greaves Water Pump
- Kirloskar Water Pump.
- Sharp Water Pump.
- Havells Water Pump
- V Guard Water Pump
- kalsi Water Pump
ऊपर दिए गए सभी ब्रांड भारत के टॉप वाटर पंप Manufaturer कंपनी है. इन सभी कंपनी के घरों में यूज होने वाले पानी वाले पंप आते हैं और उनके कई तरह के मॉडल होते हैं जो के अलग-अलग पर्पस के लिए बनाए जाते हैं इसलिए अपने जब भी मोटर पर चेंज करनी है सबसे पहले अपने रोजाना की इस्तेमाल के हिसाब से वाटर पंप को देखना है फिर उसके बारे में संपूर्ण जानकारी इकट्ठी करनी है फिर आपने उस वाटर पंप को परचेज करना है.
एक कंपनी द्वारा कई कई मॉडल बनाए जाते हैं जिनके आगे sub model भी होते हैं.
ब्रांडेड कंपनी आजकल मार्केट में बहुत सारे नॉन ब्रांडेड वाटर पंप आते हैं वाटर पंप में कॉपर की जाती है और कुछ पानी वाली मोटर एलुमिनियम की वाइंडिंग की जाती है.
कॉपर वाइंडिंग के मुकाबले एलुमिनियम वाइंडिंग की लाइफ थोड़ी कम होती है एलुमिनियम वाइंडिंग के वाटर पंप कॉपर वाइंडिंग के वाटर पंप के मुकाबले बहुत सस्ते होते हैं. इसलिए आप जब भी अपने लिए एक वॉटर पंप खरीदें उसमें यह सुनिश्चित करें कि उसकी जो वाइंडिंग है वह कॉपर की है जो एलुमिनियम की.
हमने जहां आपके लिए कुछ ब्रांडेड वाटर पंप जो कि हमारे द्वारा रेकमेंडेड हैं लेकर आए हैं यह सारे वाटर पार्क करो इस्तेमाल करने के लिए बहुत अच्छे हैं इनकी Life बी काफी अच्छी है, और यह सारे वाटर पंप कॉपर वाइंडिंग के हैं तो आप इन को एक बार देखना मत भूले.
1Hp Water Pump Me Kaun Sa Capacitor Lagaye?
एक एचपी की पानी वाली मोटर ज्यादातर बड़ी शॉप, कमर्शियल बिल्डिंग,Colony, और बड़े घर में लगाई जाती है. यह मोटर भी आमतौर पर पानी वाली मोटर की तरह होती है. बस इसका साइज बड़ा होता है.0.5 hp पानी वाली मोटर की तरह यह मोटर 2800 आरपीएम पर काम करती है, लेकिन मोटर की बिजली की खपत 0.5 hp की पानी वाली मोटर से लगभग दुगनी होती है.
यहां ध्यान देने वाली है 1 hp की पानी वाली मोटर की टंकी में पानी भरने की क्षमता 0.5 hp की मोटर से दुगनी होती है, जैसा कि अगर 0.5 hp की पानी वाली मोटर 1000 littre वाटर टैंक 1 घंटे में भर देती है तो 1hp का वाटर पंप उस 1000 littre वाटर टैंक को लगभग 30 से 40 मिनट में भर देगा.
1hp water pump me capacitor value 25 mfd की होती है.
Cooler Motor Me Capacitor Kaun Sa Lagaye?
ज्यादातर कूलर की मोटर 24 और 36 slot की आती हैं. इनमें कुछ मोटरों की stamping 1 inch,0.5 inch 3/4 inch की होती है.
ज्यादातर 24 Slot स्टम्पिंग वाली कूलर मोटर हमारे घर में यूज होने वाले कूलर में लगाई जाती हैं जो के डेजर्ट कूलर होते हैं जिसमें एक मोटर लगती है एक वाटर पंप होता है और साथ में एक लोहे की बॉडी बनाई जाती है.
यह कूलर मोटर 1440 rpm स्पीड की होती है. और यह 4 pole पर काम करती है. ऐसे वाले कूलर में ज्यादातर bush इस्तेमाल किए जाते हैं जो कि एक Gun Metal मटेरियल द्वारा बनाए जाते हैं.
जिन स्थानों पर और जिन घरों में वोल्टेज की सप्लाई 200-240 वोल्टेज तक रहती है वहां पर Cooler Motor Capacitor Value 4 Mfd तक रहती है.
और जहां पर वोल्टेज की सप्लाई 200 volt से कम रहती है उस एरिया में Cooler Motor Capacitor Value 5 Mfd तक रहती है.
आपको कूलर की मोटर में कैपेसिटर लगाते समय पीछे से आ रही वोल्टेज सप्लाई को ध्यान में रखकर तो पास तो लगाना पड़ता है.
Cooler Motor Kaha se Purchase Karen?
वैसे तो आप कूलर की मोटर को लोकल मार्केट से परचेस कर सकते हैं. लेकिन आजकल बहुत सारी कूलर की मोटर एलुमिनियम वाइंडिंग में भी आती है इसलिए आप जब भी कूलर की मोटर को खरीदें यह सुनिश्चित करें कूलर की मोटर की मोटर की वाइंडिंग है कॉपर की तार से की गई है या फिर एलुमिनियम की तार से.
कॉपर की तार वाली कूलर मोटर की life एलुमिनियम की तार वाली कूलर मोटर से कहीं ज्यादा होती है. कॉपर की कार वाली मोटर का दाम भी एलुमिनियम की तार वाली मोटर से ज्यादा होता है.
जहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और बहुत अच्छी कूलर की मोटर लेकर आए हैं क्योंकि अच्छी कंपनी द्वारा बनाई गई हैं और सब की सब कूलर की मोटर ब्रांडेड कंपनी द्वारा बनाई गई हैं आप इनको एक बार जरूर देखें.
18 Inch Exhaust Fan Me Kaun Sa Capacitor Lagaye?
18 इंच एग्जास्ट फैन ज्यादातर इंडस्ट्रियल में, होटल की किचन में, बड़े गोदामों में, बड़े हालों में लगाए जाते हैं. लेकिन आजकल 18 इंच एग्जास्ट फैन को कूलर में भी लगाया जाता है.
18 इंच एग्जास्ट फैन कूलर मोटर के मुकाबले बढ़िया काम करते हैं और इनमें खास वजह होती है के इन एग्जास्ट फैन में BUSH की जगह BEARINGS का इस्तेमाल किया जाता है जिनकी उमर BUSH KE COMAPARISOIN बहुत ज्यादा होती है और यह सालों साल चलते हैं.
एग्जॉस्ट फैन में तीन की जगह 4 BLADES लगाए जाते हैं, जिनकी हवा बहुत ज्यादा होती है और COOLING EFICENCY भी काफी अच्छी रहती है.
18 INCH Exhaust Fan Me Capacitor Value 6- 8 Mfd रहती है.
जहां पर ज्यादा ध्यान देने वाली है अगर एग्जास्ट फैन की stamping 1inch 4 soot तक है तब उसमें आप 6 mfd ka Capacitor Value इस्तेमाल में लाएंगे. और अगर Exhaust Fan की Stamping 1.5 Soot है जा उससे अधिक है तब आप 8 MFD Capactor Value का Capacitor लगाएंगे.
Conclusion.
mai umeed karta hu k is post se aapko bhut help mili hogi.